अपराध के खबरें

हत्या और लूट के विरोध में सड़क व बाजार बंद- सुरसंड

केशव कुमार ठाकुर

 मिथलाचंल के  सुरसंड थाना क्षेत्र से सटे उत्तर परिहार थाना क्षेत्र किशोरी पेट्रौल पम्प के निकट स्टेट हाइवे पर 28मई को साढ़े 11.30 बजे लगभग सुरसंड शाहिल इंडियन गैस कर्मी श्रीनारायण चौधरी को गोली मारकर नौ लाख रुपये अपराधियों ने लूट कर भागने निकला घटना से ससुरसंड में व्यवसायियों में दशहत है ।व्यवसायियों ने अपराधियों को गिरफ्तारी व सुरक्षा के मांग को लेकर सैकड़ो के संख्या में व्यवसायियों ने बाजार बंद कराये बंद करने से पूर्व ध्बनि विस्तारक यंत्र से प्रसार बाजार ,चौक के अलावे विभिन्न चौको पर दुकाने दुकाने जाकर बंद कराये ।

बंद करने बाले व्यवसायियों में बिन्देश्वर प्रसाद “विन्दु “प्रदीप शराफ,ओमप्रकाश झा ” राजू “,संजय कुमार ” बब्लू “,मुखिया पप्पू कुमार चौधरी ,चन्द्र किशोर प्रसाद , मोहनचन्द्र मेहता ,निरंजन मंडल ,रामेश्वर प्रसाद ” रेणु “,शाहबुद्दीन अंसारी ,दिनेश सरावगी ,प्रणव चौधरी ” गुड्डू “प्रकाश सरावगी , धर्मेन्द्र राउत ,नीरज राउत ,नीरज कुमार मिश्र,ललन राय ,नरेश सरावगी,शत्रुध्न साह सोनी ,पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद ,डॉ0 मुरलीमनोहर पोद्दार ,अरुण सरावगी ,मनोज कुमार ,विकास अग्रवाल ,राजकुमार छपरिया “,चम्पा “धर्मेन्द्र राउत ,रामनाथ प्रसाद गुप्ता के अलावे दर्जनों व्यवसायियों ने सभी दूकान बंद करके सुरसंड थाना पहुंचा एक शिष्ट मंडल ने सुरसंड इंस्पेक्टर मोहमद फारूक हुसैन ,थाना अध्यक्ष अजय कुमार को मांग पत्र सौपा ।थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने शिष्ट मंडल को आस्वाशन दिया कि हमलोगअपराधियों की गिरफ्त्तारी के लिए अपने मिशन में लगे हुए है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live