मिथलाचंल न्यूज टीम
समस्तीपुर में रविवार रात एक पशु कारोबारी लूटपाट का शिकार हो गया. अपराधियों ने पशु कारोबारी से न केवल लूटपाट की बल्कि विरोध करने के कारण उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. लूटपाट की यह वारदात वारिसनगर और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव धुरलख के पास की है.पशु कारोबारी मो. उज्जैर पशुओं को खरीदने और बेचने का काम करता है. रविवार रात वह अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे 5 अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास रखे 45 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.मो. उज्जैर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में पशु कारोबारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित कारोबारी का बयान दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
समस्तीपुर में रविवार रात एक पशु कारोबारी लूटपाट का शिकार हो गया. अपराधियों ने पशु कारोबारी से न केवल लूटपाट की बल्कि विरोध करने के कारण उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. लूटपाट की यह वारदात वारिसनगर और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव धुरलख के पास की है.पशु कारोबारी मो. उज्जैर पशुओं को खरीदने और बेचने का काम करता है. रविवार रात वह अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे 5 अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास रखे 45 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.मो. उज्जैर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में पशु कारोबारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित कारोबारी का बयान दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.