मिथलाचंल के समस्तीपुर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना काकड़ घाट गांव की है, जहां गड्ढे में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई है.मृतकों में नथुनी यादव के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व 12 वर्षीय विक्की कुमार और सुधीर शर्मा की 7 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शामिल है.मरने वालों में दो लड़के और और एक लड़की शामिल है. दोनों लड़के नीतीश और विक्की भाई थे. वहीं एक पूजा कुमारी के रूप में पहचान की गई है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए थे. लौटे वक्त गड्ढे में हाथ धोने गए ,जहां पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है.बच्चों के घर लौटने में जब काफी देर हुई तब घरवालों ने खोजबीन शुरू की,तब जाकर तीनों बच्चों का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाल कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना को लेकर इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.