अपराध के खबरें

गोल्ड मेडल विजेता सीतामढ़ी की कुश्ती खिलाड़ी रश्मि को सम्मान


मिथलाचंल में आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एवं कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन के तत्वावधान में सीतामढ़ी के  शांति नगर स्थित दिव्यांगन के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर सीतामढ़ी की "दंगल गर्ल" व आरोग्या की वालंटियर रश्मि कुमारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में आरोग्या के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन, आरोग्या के राष्ट्रीय समन्वयक अमित प्रकाश व अर्टिटेक्ट और माधव सिंह भारद्वाज ने संयुक्त रूप से शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, व ट्रैक सूट देकर इस उभरती प्रतिभा को सम्मानित किया।

डॉ राजेश ने बताया कि जिले की पहली महिला कुश्ती खिलाड़ी रश्मि हाल ही में 23 से 25 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के गांव जगदीशपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो वजन ग्रुप में फाइनल में सामना कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

इसके पूर्व भी रश्मि ने दो बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। पिछले साल आरोग्या द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी माननीय मंत्री,समाज कल्याण विभाग ,बिहार सरकार,श्रीमती कुमारी मंजू वर्मा ने रश्मि को सम्मानित किया था।

आरोग्या फाउंडेशन जिले की इस उभरती प्रतिभा को फिजियोथेरेपी, व जिम की निःशुल्क सुबिधा उपलब्ध करा रही है।सम्मान समारोह में रश्मि के कोच सतीश कुमार, कुश्ती खिलाड़ी राजा कुमार, रोहित तिवारी, जिला बिकलांग पुनर्वास केन्द्र के कर्मी मनीष कुमार,अनिरुद्ध पांडेय व अन्य मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live