केशव कुमार ठाकुर
सुरसंड प्रखंड अंतर्गत हर्रि दुलारपुर के मध्य विद्यालय विद्यालय को अपग्रेड करके उच्च माध्यमिक+2 विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। जिसके बाद अब गांव के इस उच्च स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक तक की शैक्षणिक सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी । गांव के स्कूल की अपग्रेडेशन के बाद पूरे हर्री पठनपुरा गांव में खुशी की लहर है। स्कूल को अपग्रेड करवाए जाने में गांव के प्रमुख समाजसेवी वीगन ठाकुर, शंकर ठाकुर, राम नरेश झा, विपेंद्र ठाकुर समेत ग्राम पंचायत का अथक प्रयास रंग लग लाया है। जिसके परिणामस्वरूप गांव के हाई स्कूल को सीनियर सेकंडरी स्कूल तक किये जाने की अनुमति प्राप्त हो सकी। प्रधानाध्यापक अमरेश ठाकुर के अथक प्रयास के बाद +2का दर्जा मिला है ।