रोहित कुमार सोनू
भारतीय वायुसेना मिथलाचंल में बेटी का जलवा, पायलट बन अब उड़ाएगी लड़ाकू विमानक बार फिर से भातीय वायुसेना में मिथलाचंल के प्रतिभा का जलवा देखने के लिए मिला है। बिहार के मधुबनी जिले के उमरी गांव की बेटी निवासी अद्विका झा का चयन एयर फोर्स मे पायलट के पद पर हुआ है। अद्विका का वायुसेना में प्रशिक्षण 2 जुलाई 2018 से वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में शुरू होगा।अद्विका ने इंदिरा गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से B.Tech किया हुआ है।बेटी कि इस सफलता पर अद्विका के पिता डॉ अजय कुमार झा एवं श्रीमती नूतन झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमारे लिए यह गौरव का क्षण है। वहीँ अद्विका के इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
भारतीय वायुसेना मिथलाचंल में बेटी का जलवा, पायलट बन अब उड़ाएगी लड़ाकू विमानक बार फिर से भातीय वायुसेना में मिथलाचंल के प्रतिभा का जलवा देखने के लिए मिला है। बिहार के मधुबनी जिले के उमरी गांव की बेटी निवासी अद्विका झा का चयन एयर फोर्स मे पायलट के पद पर हुआ है। अद्विका का वायुसेना में प्रशिक्षण 2 जुलाई 2018 से वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में शुरू होगा।अद्विका ने इंदिरा गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से B.Tech किया हुआ है।बेटी कि इस सफलता पर अद्विका के पिता डॉ अजय कुमार झा एवं श्रीमती नूतन झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमारे लिए यह गौरव का क्षण है। वहीँ अद्विका के इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।