विमल किशोर सिंह
रीगा-बैरगनिया पथ मे सुप्पी ओ०पी०क्षेत्र के घरवारा गांव के निकट बुधवार को बाइक सवार युवक को गोली मारकर बैग लूट मामले में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।डी०एस०पी०सदर डा.कुमार वीर धिरेन्दर ने गुरुवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि एस०पी०विकास वर्मन को सुचना मिली थी कि शहर के रिंग बांध स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश जुटे हैं।सूचना पर एस पी ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।इसमे नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सुप्पी ओ पी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, एस आई रघुनंदन राम,पैंथर मोबाइल के हवलदार ब्रह्मदेव प्रसाद, जवान नीतीश कुमार निराला, गोपाल कुमार को शामिल कर छापेमारी की गई।इस दौरान लूट की बाइक व लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा।जबकि दो भागने में सफल रहे।पकड़े गए तीनों बदमाशों की तालाशी ली गई तो मेजरगंज थाने के घरबाडा गांव निवासी शिवम कुमार के पास से7.64 बोर का एक कारतूस व पुपरी से लूटी गई अपाचे बाइक बरामद की गई।उसके साथ बाइक पर सवार मेजरगंज थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव प्रभात कुमार के पास से3.15 बोर का एक लोडेड कट्टा और एक मोबाइल तथा रुन्नी सैदपुर थाने के गायघट निवासी सांतम कुमार के पास से 7.64 बोर का कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया।जबकि, फरार बदमाशों की पहचान रुन्नी सैदपुर थाने के गयघट निवासी हैप्पी उर्फ विलेन व बाजपट्टी थाने के वनगांव निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई।एस डी पी ओ ने बताया कि सभी बदमाश डकैती की साजिश रचने के उधेशय से जुटे थे।तीनों ने सुप्पी ओ पी के घरबाडा गांव मे बाइक सवार मैकेनिक को गोली मारकर बैग लूटने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।जख्मी युवक बैरगनिया थाना के चकवा गांव निवासी मो.रशिदुल्लाह है।वह सउदी अरब में मैकेनिक का काम करता है।अपराधियों ने ओवर टेक करके सात हजार के विदेशी करेंसी व पासपोर्ट लूट लिया था।उसका इलाज शहर के नंदीपत मेमोरियल हास्पिटल के डा.वरुण कुमार के यहाँ हो रहा है।
रीगा-बैरगनिया पथ मे सुप्पी ओ०पी०क्षेत्र के घरवारा गांव के निकट बुधवार को बाइक सवार युवक को गोली मारकर बैग लूट मामले में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।डी०एस०पी०सदर डा.कुमार वीर धिरेन्दर ने गुरुवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि एस०पी०विकास वर्मन को सुचना मिली थी कि शहर के रिंग बांध स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश जुटे हैं।सूचना पर एस पी ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।इसमे नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सुप्पी ओ पी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, एस आई रघुनंदन राम,पैंथर मोबाइल के हवलदार ब्रह्मदेव प्रसाद, जवान नीतीश कुमार निराला, गोपाल कुमार को शामिल कर छापेमारी की गई।इस दौरान लूट की बाइक व लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा।जबकि दो भागने में सफल रहे।पकड़े गए तीनों बदमाशों की तालाशी ली गई तो मेजरगंज थाने के घरबाडा गांव निवासी शिवम कुमार के पास से7.64 बोर का एक कारतूस व पुपरी से लूटी गई अपाचे बाइक बरामद की गई।उसके साथ बाइक पर सवार मेजरगंज थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव प्रभात कुमार के पास से3.15 बोर का एक लोडेड कट्टा और एक मोबाइल तथा रुन्नी सैदपुर थाने के गायघट निवासी सांतम कुमार के पास से 7.64 बोर का कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया।जबकि, फरार बदमाशों की पहचान रुन्नी सैदपुर थाने के गयघट निवासी हैप्पी उर्फ विलेन व बाजपट्टी थाने के वनगांव निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई।एस डी पी ओ ने बताया कि सभी बदमाश डकैती की साजिश रचने के उधेशय से जुटे थे।तीनों ने सुप्पी ओ पी के घरबाडा गांव मे बाइक सवार मैकेनिक को गोली मारकर बैग लूटने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।जख्मी युवक बैरगनिया थाना के चकवा गांव निवासी मो.रशिदुल्लाह है।वह सउदी अरब में मैकेनिक का काम करता है।अपराधियों ने ओवर टेक करके सात हजार के विदेशी करेंसी व पासपोर्ट लूट लिया था।उसका इलाज शहर के नंदीपत मेमोरियल हास्पिटल के डा.वरुण कुमार के यहाँ हो रहा है।