विमल किशोर सिंह
रीगा(सीतामढ़ी)रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर अमर शर्मा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिए है।मालूम हो कि विगत मई मे पूर्व महाप्रबंधक डॉक्टर सत्यवीर सिंह मलिक द्वारा त्याग पत्र दे दिए जाने के बाद यह पद रिक्त था।नए महाप्रबंधक के पद पर श्री शर्मा के आने के बाद मिल मजदूर एवं किसानों मे खुशी की लहर है।श्री शर्मा वर्ष2008-09सीजन में भी मुख्य महाप्रबंधक के पद पर रह चुके है ।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि दो वर्ष मे रीगा चीनी मिल को पुनः बिहार मे एक नं0स्थान पर लाना है।इसके लिए मिल और किसान दोनो को मिलकर काम करना होगा। co-0238एवंco-0118प्रभेद कि बुआई कम से कम 60%रकवा मे कराना मेरा लक्ष्य है।वहीं गन्ना प्रबंधक श्रीअमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हम दोनो का एक ही लक्ष्य है।उत्तम प्रभेद की बुआई कराने के लिए हमलोग एक साथ काम करेंगे।उनके पदभार ग्रहण के समय dy cm श्री अमित त्यागी,वाणिज्य प्रबंधक आर के पाण्डेय,उत्पादन प्रबंधक मित्तल जी,लेखा प्रबंधक के डी सिंह ,गन्ना विकास अधिकारी सुभाष कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह ,आई टी मैनेजर अबरार जी आदि लोग उपस्थित थे।