लहेरियासराय प्रधान डाकघर के पास करंट प्रवाहित स्ट्रीट लाइट पोल में सटने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक सुधा मिल्क वैन से दूध उतार रहा था। इस बीच वह स्ट्रीट लाइट पोल से सट गया। कोई कुछ समझता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद जब वह गिरा तो लोगों को इसका अहसास हुआ। इसके बाद लोगों ने हल्ला किया। मृतक की शिनाख्त स्थानीय सुधा मिल्क संचालक नंद कुमार कामती के पुत्र राहुल कुमार (18) के रूप में की गई है। नंद कुमार कामती बहादुरपुर गांव के निवासी हैं। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों के आते ही स्थानीय दुकानदार विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर लहेरियासराय स्टेशन रोड को जाम कर दिया। नाराज लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चट्टी चौक, डाकघर व लहेरियासराय टावर चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।