विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी: नगर में अपराधियो का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी तक कल्याण पदाधिकारी की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ की सोमबार की देर शाम नगर के प्रशिद्ध रेडिमेड कपड़ा व्यवसाई वाटिका के मालिक राजेश कुमार सुंदरका उर्फ़ पप्पू के पुत्र सौरव कुमार को अपराधियो ने गोली मारकर गंभीर रूप से जखमी कर दिया. घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगो के अनुसार एक काला टी शर्ट पहना हुआ युवक काफी देर से रेकी कर रहा था. उसी ने मौका देखकर गोली चला कर वहा से पैदल ही भाग निकला. घटना की सुचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुच मामले की जाँच में जुट गई है. बतादे की वाटिका के मालिक काफी रसूखदार लोग है. प्रसानिक पदाधिकारियो का उनके दुकान पर आना जाना लगा रहता है. इस घटना के बाद शहर के दुकानदार काफी भयभीत हो गए है. . दूसरी ओर मौक़े पर पहुँचे एस पी ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली जायेगी शहर में नाकेबंदी कर दी गयी है।