रौशन कुमार सिंह
ज़िले में अपराधियो का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।सीतामढ़ी को अपराधियों के शहर के लिए जाने लगा है बीते डेढ़ महीने के अंदर करीब आधा दर्जन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। तो वहीं अपराधियों ने कई लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।जहां बेखौफ अपराधियों ने सोमवार देर रात एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी।घायल व्यवसायी सौरव को फिलहाल इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इधर इस गोली कांड की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारी वर्ग के अलावा स्थानीय लोगों ने पूरे बाजार को बंद कर दिया। लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग मेहसौल चौक, सरावगी चौक और कोर्ट बाजार को बंद कर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग कर सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों की मानें तो बीते रात करीब 9 बजे भीड़ का फायदा उठा कर हमलावर अपराधी मौका देखकर रेडीमेट के दुकान में प्रवेश किया और दुकान के काम में व्यस्त मालिक राजेश कुमार के बड़े पुत्र सौरव कुमार को गोली मार दी। अचानक हुए इस हमले से दुकान में अफरा तफरी मच गयी। इधर मौके का फायदा अपराधी पैदल ही वहां से भाग निकला। इधर घटना की जानकारी मिलने के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसपी विकास वर्मन ने घटना की पुष्टि करते हुए बतया कि अपराधी भीड़ का फायदा उठा कर पैदल ही दुकान पर गया और गोली मार भाग निकला, जिसकी पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा। वही सूत्रों की माने तो उक्त दुकान में सी सी टीवी लगी थी। जिसको पुलिस खंगाल रही है।
अपराधियों का तांडव से सीतामढ़ी के लोगों में दहशत
0
June 26, 2018