मिथलाचंल के प्लस टू शांति नायक हाई स्कूल बहेड़ी का छात्र मनीष कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में मिथलाचंल के टाॅपर और सूबे में सातवां स्थान पाये है। इस सफलता से उसने अपने गांव बेल्ही का नाम रोशन कर दिए । उसकी टॉप होने की सूचना फैलते ही गांव के लोग बधाई देने घर पहुंचने लगे।मध्य विद्यालय बेल्ही में प्रखंड शिक्षक के रूप में कार्यरत नवीन कुमार का पुत्र मनीष दसवीं की परीक्षा के बाद से ही इंटरमीडिएट व मेडिकल की तैयारी में जुट गए है। मनीष डॉक्टर बनकर अपने गांव और समाज की सेवा करना चाहते है। अपने माता-पिता के तीन संतानों में मनीष सबसे बड़ा है। उसके दो छोटे भाई आठवीं व पांचवीं में पढ़ रहे हैं।