केशव कुमार ठाकुर
मिथलाचंल के आज भी कई ऐसे गांव हैं जहाँ सड़क नहीं है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तो है पर अभी तक कोई लाभ नहीं मिला तो चलिए हम आपको ले चलते हैं मिथलाचंल के एक ऐसे गांव में जहाँ पर आज भी किसी नेता को नजर नहीं पड़ा सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखंड अंतर्गत पकरिया गाँव की स्थिति बबुरवन पंचायत
ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण
ये देखिये कुछ तस्वीर पकरिया गाँव का - - - - - - - -
किस प्रकार सड़क यहां की हो गई है। यहां के सड़क पर गाड़ी तो दूर की बात इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल पड़ रहा है। ये स्थिति सिर्फ और सिर्फ ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाने से हुई है, कुछ दिनों से यहां तेजी से मिट्टी धोवइ हो रहा है, जब ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाया जाता है तो इतनी तेजी से ट्रैक्टर चलाते है कि मिट्टी पिच पर गिरते हुए जाते है। और यही वजह है कि थोड़ी ही बारिस में सड़क ये स्थिति हो गयी है। पिच उखड़ने लगे है सड़क खराब होने लगे है फिर भी ट्रैक्टर चालक स्पीड पर नियंत्रण नही रख रहे है। अगर ट्रैक्टर चालक धीमी गति से जाते से तो ये स्थिति आती ही नही। इस समस्या पर गाँव वाले कि भी नजर होनी चाहिये। ये समस्या सारे गाँव की है।
समाजसेवी आयुष आदित्य ने बताया कि सड़क का हालात बहुत ही दयनीय है अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो हम युवा सड़क पर उतरेंगे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wMithilahindinews_7130655अब मिथला वेब न्यूज अब आपके app पे अभी डाउनलोड करे
मिथलाचंल के आज भी कई ऐसे गांव हैं जहाँ सड़क नहीं है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तो है पर अभी तक कोई लाभ नहीं मिला तो चलिए हम आपको ले चलते हैं मिथलाचंल के एक ऐसे गांव में जहाँ पर आज भी किसी नेता को नजर नहीं पड़ा सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखंड अंतर्गत पकरिया गाँव की स्थिति बबुरवन पंचायत
ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण
ये देखिये कुछ तस्वीर पकरिया गाँव का - - - - - - - -
किस प्रकार सड़क यहां की हो गई है। यहां के सड़क पर गाड़ी तो दूर की बात इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल पड़ रहा है। ये स्थिति सिर्फ और सिर्फ ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाने से हुई है, कुछ दिनों से यहां तेजी से मिट्टी धोवइ हो रहा है, जब ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाया जाता है तो इतनी तेजी से ट्रैक्टर चलाते है कि मिट्टी पिच पर गिरते हुए जाते है। और यही वजह है कि थोड़ी ही बारिस में सड़क ये स्थिति हो गयी है। पिच उखड़ने लगे है सड़क खराब होने लगे है फिर भी ट्रैक्टर चालक स्पीड पर नियंत्रण नही रख रहे है। अगर ट्रैक्टर चालक धीमी गति से जाते से तो ये स्थिति आती ही नही। इस समस्या पर गाँव वाले कि भी नजर होनी चाहिये। ये समस्या सारे गाँव की है।
समाजसेवी आयुष आदित्य ने बताया कि सड़क का हालात बहुत ही दयनीय है अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो हम युवा सड़क पर उतरेंगे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wMithilahindinews_7130655अब मिथला वेब न्यूज अब आपके app पे अभी डाउनलोड करे