अपराध के खबरें

भाजपा के चार साल बेमिसाल

विमल किशोर सिंह

मिथलाचंल के सीतामढ़ी जिले में  भारतीय  जनता युवा मोर्चा सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष श्री चुनचुन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत विशाल बाइक रैली का आयोजन जानकी स्थान सीतामढ़ी से किया गया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय अरुण कुमार गोप एवं दिनकर पंडित ने संयुक्त रूप से भाजपा का झंडा दिखाकर रैली को रवाना किए।जिला प्रभारी मनीष रंजन ने कहा कि भाजपा की सरकार स्थायित्व दिया है, विकास की गति तेज हुई है।विश्व में भारत की पहचान बढी है।गरीब किसान की हितैषी भाजपा सरकार है, दलितों का सम्मान भाजपा करती है।आज देश के सर्वोच्च पद पर दलित ही राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रहे है।बाइक रैली जानकी स्थान से महंथ साह चौक, स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, सिनेमा रोड होते हुए पुनः जानकी स्थान पहूँची।रास्ते में रीगा विधानसभा के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।जानकी स्थान में भाजपा के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में नुक्कड़ सभा का आयोजन महामंत्री राघव प्रसाद के संचालन में किया गया।जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ने भारत सरकार के योजना को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना, जनधन योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, इन सभी योजनाओं में भी सुधार हो रहा है।
सभा को जिला प्रभारी मनीष रंजन, महामंत्री राघव प्रसाद, शिवहर जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज, जिला मंत्री शशिभूषण कुमार आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ संयोजक अवनीश कुमार, बसंत सिंह, मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, अमित शर्राफ, मानस जालान, मोहित आनंद आदि लोगों ने भी भाग लिया।अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रिंस तिवारी ने दिया।


إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live