केशव कुमार ठाकुर
मिथलाचंल के सीतामढ़ी गोयनका कॉलेज के प्रतिनिधि आकाश रंजन के अध्यक्षता में प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिलकर छात्र के समस्या को लेकर मांग पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है जिसमें महाविद्यालय में हो रही छात्रों के साथ छेड़छाड़, बाईक चौड़ी असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट जैसे घटना पर रोक लगाने तथा छात्रों को आसानी से महाविद्यालय पहुंचने के लिए सिटी बस चलाने की मांग की है मोके पर नवीन कुमार झा सुमित मिश्रा रौशन कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wMithilahindinews_7130655 अब मिथला वेब न्यूज अब आपके app पे अभी डाउनलोड करे
मिथलाचंल के सीतामढ़ी गोयनका कॉलेज के प्रतिनिधि आकाश रंजन के अध्यक्षता में प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिलकर छात्र के समस्या को लेकर मांग पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है जिसमें महाविद्यालय में हो रही छात्रों के साथ छेड़छाड़, बाईक चौड़ी असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट जैसे घटना पर रोक लगाने तथा छात्रों को आसानी से महाविद्यालय पहुंचने के लिए सिटी बस चलाने की मांग की है मोके पर नवीन कुमार झा सुमित मिश्रा रौशन कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wMithilahindinews_7130655 अब मिथला वेब न्यूज अब आपके app पे अभी डाउनलोड करे