मुकेश कुमार
मिथलाचंल के दरभंगा सहित कई जिलों में शुक्रवार को मौसम का कहर दिखने को मिला. शुक्रवाह सुबह जैसे ही मौसम ने अपना मिजाज बदला तेज आंधी के साथ बारिश शुरु होने लगी. इसी बीच आकाश से बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.वज्रपात से मरने वालों की पहचान कुशेश्वरस्थान प्रखंड कुबोटन गांव के महादेव यादव, बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा बलहा निवासी हरेराम यादव और जनार्दन राम के रूप में हुई. कुशेश्वरस्थान प्रखंड के अंचल पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने मौत का कारण वज्रपात बताया है. उन्होंने कहा कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा के डीएमसीएच भेज दिया गया है. आकाशीय बिजली गिरने से सहरसा में 4 और सासाराम में भी एक की मौत हो गई।
दरभंगा में ठनका गिरने से तीन लोगों की हुई मौत
0
يونيو 09, 2018