अपराध के खबरें

किसान चौपाल का आयोजन सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित


विमल किशोर सिंह

रीगा प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुर पंचायत के सहवाजपुर पंचायत भवन के प्रांगण में आज दिनांक 15-6-2018 कोकिसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधीवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया श्री अशोक प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री मुनेश्वर प्रसाद सिंह(मणि जी),प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव धर द्विवेदी एवं कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अशोक प्रसाद ने किया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।धान बीज जो प्रखंड में उपलब्ध है, मुख्यमंत्री योजना में अभिषेक, बीज ग्राम में-राजेंद्र मंसूरी, मीनि किट, सवर्णा सब वन जैसे धान के उन्नत प्रभेदों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कृषि यंत्र के बारे मे भी बताया।कृषि समन्वयक रण केशरी सिंह ने अपने संबोधन में किसानों को अपने खेत का मिट्टी जांच कराने संबंधी जानकारी दी।वहीं प्रवीण जी ने कम लागत में ज्यादा उपज कैसे हो इसकी विस्तृत जानकारी दी।साथ ही कृषि समन्वयक जय शंकर कुमार के द्वारा किसान के आय को दोगुना कैसे किया जाए इसके बारे मे जानकारी दी गई।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा)के अधिकारी ने "आत्मा"द्वारा चलाए जा रहे योजना जैसे -किसान पुरस्कार योजना, प्रशिक्षण, परिभ्रमण, कृषक हितार्थ समूह एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह के बारे मे लोगों को जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहवाजपुर पंचायत के कृषि सलाहकार श्रीमति भारती कुमारी ने दिया।चौपाल में सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live