विमल किशोर सिंह
मिथलाचंल के सीतामढ़ी पदाधिकारी डा०रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की गई।जिसमें अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए०,डी०सी०एल०आर०सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सात निश्चय योजना से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिला 37वे स्थान पर है।बैंको द्वारा मात्र 285छात्रों को ही लोन दिया गया है।जिसे अब वित्त विभाग सीधे लोन देगा, बैंक की आवश्यकता नहीं रहेगी।दिव्यांगों और महिलाओं को लोन के 5वे वर्ष से 1%मात्र ब्याज लिया जाएगा।सामान्य छात्रों को 4%ब्याज 5वे वर्ष से लगेगा।इसका प्रचार प्रसार कराकर सुधार का निर्देश दिया गया।स्वयं सहायता भत्ता योजना में 9832को 1000रुपया का महिना दो साल तक दिया जाता है, इसमें जिले का स्थान छ:(6)है।कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल में सुधार हो रहा है।घर तक पक्की गली नालियों में काम अच्छा से एवं गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया।शौचालय निर्माण घर का सम्मान में जिला तीन नंबर पर है जल्द ही एक नंबर पर आ जाएगा, इसके लिए ग्यारह जून से अभियान चलाया जाएगा ताकि जिला खुले में शौच से मुक्त घोषित हो सके।
मिथलाचंल के सीतामढ़ी पदाधिकारी डा०रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की गई।जिसमें अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए०,डी०सी०एल०आर०सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सात निश्चय योजना से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिला 37वे स्थान पर है।बैंको द्वारा मात्र 285छात्रों को ही लोन दिया गया है।जिसे अब वित्त विभाग सीधे लोन देगा, बैंक की आवश्यकता नहीं रहेगी।दिव्यांगों और महिलाओं को लोन के 5वे वर्ष से 1%मात्र ब्याज लिया जाएगा।सामान्य छात्रों को 4%ब्याज 5वे वर्ष से लगेगा।इसका प्रचार प्रसार कराकर सुधार का निर्देश दिया गया।स्वयं सहायता भत्ता योजना में 9832को 1000रुपया का महिना दो साल तक दिया जाता है, इसमें जिले का स्थान छ:(6)है।कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल में सुधार हो रहा है।घर तक पक्की गली नालियों में काम अच्छा से एवं गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया।शौचालय निर्माण घर का सम्मान में जिला तीन नंबर पर है जल्द ही एक नंबर पर आ जाएगा, इसके लिए ग्यारह जून से अभियान चलाया जाएगा ताकि जिला खुले में शौच से मुक्त घोषित हो सके।