रोहित कुमार सोनू
मिथलाचंल की बेटी कल्पना कुमारी फिर से मिथलाचंल के प्रतिभा को साबित कर दिया है साइंस संकाय में टॉपर रहीं कल्पना कुमारी, मिले 434 अंक लेकर पुरे बिहार में मिथलाचंल के शिवहर का नाम रौशन की है
इससे पूर्व
CBSE NEET 2018 को मिथलाचंल के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना कुमारी ने टॉप कर लिया है। इस परीक्षा के नतीजे सोमवार को आए हैं। कल्पना शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव निवासी राकेश मिश्रा की पुत्री हैं। उन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है। अंकों में देखें तो कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए हैं। कल्पना को फिजिक्स में 180 में 171 अंक मिले हैं। वहीं उन्होंने केमिस्ट्री में 180 में 160 और बायॉलजी में 360 में 360 अंक हासिल किए हैं।