सुमित कुमार
मधुबनी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ का निधन हो गया है को जैसे ही राजकुमार महासेठ के निधन की खबर फैली, उनके शोक-संतप्त परिवार के लिए संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया. राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी उनके प्रति अपने संवेदना प्रकट की है.मालूम हो कि राजकुमार महासेठ बिहार में वैश्य समाज के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते रहे हैं. वे मधुबनी से कई बार विधायक रहे हैं. हालांकि अधिकांश उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा, लेकिन फिर भी लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे. बताया जाता है कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने पशुपालन मंत्रालय की जिम्मेवारी राजकुमार महासेठ को दी थी. इसके पीछे बड़ी वजह उनका साफ़-सुथरा व्यक्तित्व था.