अपराध के खबरें

आरोग्या फाउंडेशन में मनाया गया डॉक्टर्स डे

केशव कुमार ठाकुर



डॉक्टर्स डे के अवसर पर,निसक्तता के क्षेत्र में कार्य कर रही राष्ट्रीय न्यास, भारत सरकार के अधीन कार्य कर रही संस्था, आरोग्या फॉउंडेशन फ़ॉर हेल्थ प्रमोशन एवं कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी युथ के संयुक्त तत्वावधान में सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म, मानसिक मंद व अन्य न्यूरोलॉजिकल रोग से ग्रसित बच्चे के लिये निशुल्क चिकित्सा परामर्श  शिविर सह डॉक्टर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम  का उदघाटन लोकअभियोजक अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ ए के श्रीवास्तव ,  एम्स, नई दिल्ली के न्यूरो पीडियाट्रिक डॉ अजय कुमार, आई एम ए के अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद, आरोग्या के अध्यक्ष सह आई ए पी के सचिव डॉ एस के वर्मा , डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में सामाजिक योगदान देने के लिये  डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ एस के वर्मा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अविनाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ ए के श्रीवास्तव, पटना से आये चिकित्सक डॉ अजय कुमार, डॉ हेमेन्दू सिंह  को  लायंस क्लब सीतामढ़ी युथ व आरोग्या फाउंडेशन के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के शारीरिक और मानसिक निसक्त बच्चों के लिये आरोग्या द्वारा संचालित दिव्यांगन केंद्र में फिजियोथेरेपी की अत्याधुनिक सुबिधाये उपलब्ध है। सरकार भी दिव्यांगों को हरसंभव सुबिधा प्रदान करने को तत्पर है।


लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि,सेरेब्रल पाल्सी बच्चों के लिये  निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिये जिस से इलाज में आर्थिक मदद मिल सके। पटना से आये एम्स, नई दिल्ली के न्यूरो पीडियाट्रिक चिकित्सक डॉ अजय ने बताया की सेरेब्रल पाल्सी का पहचान शुरुआत में ही कर उसके इलाज के लिय  बिशेष ध्यान की जरूरत है। बच्चे को दवा के साथ  बिशेष थेरेपी एवं पुनर्वास की आवस्यकता होती है।बच्चों में न्यूरोलॉजिकल समस्या के लिये सही दवा का चयन साथ मे फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी ,सेंसरी इंट्रेग्रेशन, न्यूरो डेवलपमेंटल थेरेपी की सहायता से समय रहते बहुत हद तक ठीक किया जा सकता है ।कार्यक्रम को डॉ युगल किशोर प्रसाद, डॉ आलोक कुमार ने भी संबोधित किया।


आरोग्या के सचिव व फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि दिव्यांगन में सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म, डाउन सिंड्रोम के बच्चों के  पुनर्वास के लिये सभी अत्याधुनिक सुबिधाये उपलब्ध है। गरीब बच्चों को निःशुल्क सुबिधाये भी प्रदान की जाती है।शिविर में आये सभी 5 वर्ष तक के  बच्चों को विटामिन्स ए की खुराक भी निशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिमा आनंद ने किया। शिविर में 85 निसक्त बच्चों को डॉ अजय के द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही डॉ राजेश सुमन के द्वारा फिजियोथेरेपी चिकित्सा प्रदान की गई। धन्यवाद ज्ञापन शिशु रोग बिसेषज्ञ डॉ एस के वर्मा ने किया।


मौके पर   पटना से आये डॉ हेमेन्दू सिंह,दंत  चिकित्सक डॉ अविनाश ,डॉ बिजय सराफ, रितेश कुमार, अमित प्रकाश, डॉ एस पी झा, अमित भगत,आनंद कुमार सिंह, मधुरिमा रानी ,वेटरन्स इंडिया के कार्यक्रता समेत सैकड़ो की संख्या में मरीज उपलब्ध थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live