मिथलाचंल के दरभंगा में तालाब में नहाने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मुहल्ले के कंकालनी मंदिर के समीप तालाब की है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तालाब से निकला गया तब तक उस युवक की मौत हो चुकी थी.पुलिस की सूचना पर पहुंची NDRF की टीम ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे बचाया ना जा सका. गोताखोर गोपाल सहनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक युवक तालाब में डूब रहा है जिसके बाद उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन युवक बच न सका.मृतक की उम्र लगभग 18 साल है जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंचे विश्विद्यालय थाना के एएसआई राजनाथ साह ने कहा कि सूचना मिली थी कि अज्ञात युवक डूब रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है.