अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में रीगा के उसरहिया मध्य विद्यालय में मिड डे मील मे कुत्ते की जूठी भोजन परोसने का आरोप 'ग्रामीणों ने रसोईया को किया अधमरा

विमल किशोर सिंह

रीगा(सीतामढ़ी)रीगा प्रखंड के उसरहिया मध्य विद्यालय में मंगलवार को स्कूली बच्चों को कुत्ते का झूठा खिचड़ी परोसे जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों व अविभावकों ने जमकर हंगामा किया।हंगामा करने वालों में स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चे भी शामिल थे, जो स्कूल के प्रधानाध्यापक व रसोइया पर कुत्ते का जूठा खिचड़ी खिलाने का आरोप लगा रहे थे।हंगामा केबीच मिड डे मील बनाने वाली रसोईया रामकली देवी पर अविभावकों ने अपना गुस्सा उतारा तथा उसकी पिटाई कर दी।सूचना पर पहूँचे पंचायत के मुखिया मुकेन्द्र कुमार ने विद्यालय में हंगामा की सूचना थाने को दी, जिसके बाद सहायक दारोगा विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहूँचकर ग्रामीणों व अविभावकों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराया।सहायक दारोगा के पहल पर खिचड़ी खाने के बाद सिर में चक्कर आने की शिकायत करने वाले 75बच्चों को टेम्पो एवं एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(सी एच सी)भेजा गया।हालांकि इलाज में चिकित्सक ने बच्चों को सामान्य पाया तथा फूड प्वाइजनिंग आदि से इनकार किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को इन स्कूली बच्चों को मिड डे मील मे खिचड़ी परोसी गई थी, खिचड़ी खाने के बाद कुछ बच्चों ने सिर में चक्कर आने की शिकायत की थी।कुछ बच्चों के अविभावक तंत्र मंत्र किए जाने की आशंका पर किसी तांत्रिक के पास ले गए, जहां इनका झाड़ फूंक किया गया।झाड़ फूंक करनेवाले तांत्रिक ने ही यह बात फैलाया कि बच्चों को स्कूल में आवारा कुत्ते की जूठी खिचड़ी खिलाई गई थी जिस वजह से ऐसी स्थिति हुई है।तांत्रिक की बात को विश्वास मे लेकर ग्रामीण एवं अविभावक स्कूल में पहूंचकर हंगामा करने लगे ।प्रधानाध्यापक के द्वारा लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं था।इसके बाद मुखिया व पुलिस को सूचना दी गई।प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि बेवजह हंगामा किया गया है किसी बच्चे को कुत्ते का जूठा भोजन नहीं परोसा गया था। वहीं पंचायत के मुखिया मुकेन्द्र कुमार ने बताया कि तांत्रिक द्वारा गलत अफवाह फैलाई गई है, जिसके कारण ग्रामीण व अविभावक उग्र होकर स्कूल में हंगामा करने लगे।तांत्रिक के झांसा मे आकर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कारवाई होनी चाहिए।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि करीब 75बच्चों की जांच की गई है सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं ,माना कि कुत्ते का ही जूठा बच्चों ने खाया लेकिन इससे बीमार होने की बात बेमानी है, हां कुत्ते के काटने से इन्सान बीमार पड़ता है।
वहीं सहायक दारोगा विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में जूठी खिचड़ी कि बात सत्य प्रतीत नही लगती है, जिन बच्चों को शनिवार को खिचड़ी परोसा गया था वे सारे बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।कहीं किसी बच्चे को बीमार नहीं पाया गया।उस तांत्रिक की खोज की जा रही है जिसकी बातों में आकर ग्रामीण एवं अविभावक बिना किसी कारण के हंगामा कर रसोईया की पिटाई की।रसोईया एवं प्रधानाध्यापक द्वारा शिकायत दर्ज करने पर पुलिस के स्तर पर कारवाई की जाएगी।वहीं प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि जब तक इस मामले का सही जांच नहीं होगा तब तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live