विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड प्रमुख रेखा कुमारी ने शुक्रवार के रोज ईमली बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय औचक निरीक्षण कि इस दौरान विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता सामने आई विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में कुल नामांकित बच्चे कुल 1032 है जिसमें पंजी में 695 बच्चे की उपस्थिति दर्ज दर्शाई गई थी जबकि विद्यालय परिसर में मात्र 431 बच्चे उपस्थित थे दूसरी ओर एमडीएम के जून माह जुलाई माह सिर्फ चावल का खर्च दर्शाया गया था पंजी में राशि संधारित नहीं किया गया था पंजी में लगभग 170 किलो चावल सेष दर्शाया गया था जबकि विद्यालय के भंडार गृह में मात्र 20 किलो चावल उपलब्ध था दूसरी ओर राजकीय मध्य विद्यालय बुलाकीपुर का प्रमुख ने औचक निरीक्षण कि इस दौरान शुक्रवार के रोज विद्यालय में बच्चे को अंडा या फल का वितरण नहीं किया गया था एमडीएम संबंधित पंजी विद्यालय में उपलब्ध नहीं था विद्यालय के भंडार गृह में 700 किलो चावल शेष बचा हुआ था जबकि पंजी नहीं रहने के कारण पंजी के अनुसार से चावल ज्ञात नहीं हो सका इस बाबत प्रखंड प्रमुख रेखा कुमारी ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीगा को पत्र भेजकर समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है
सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड प्रमुख रेखा कुमारी ने शुक्रवार के रोज ईमली बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय औचक निरीक्षण कि इस दौरान विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता सामने आई विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में कुल नामांकित बच्चे कुल 1032 है जिसमें पंजी में 695 बच्चे की उपस्थिति दर्ज दर्शाई गई थी जबकि विद्यालय परिसर में मात्र 431 बच्चे उपस्थित थे दूसरी ओर एमडीएम के जून माह जुलाई माह सिर्फ चावल का खर्च दर्शाया गया था पंजी में राशि संधारित नहीं किया गया था पंजी में लगभग 170 किलो चावल सेष दर्शाया गया था जबकि विद्यालय के भंडार गृह में मात्र 20 किलो चावल उपलब्ध था दूसरी ओर राजकीय मध्य विद्यालय बुलाकीपुर का प्रमुख ने औचक निरीक्षण कि इस दौरान शुक्रवार के रोज विद्यालय में बच्चे को अंडा या फल का वितरण नहीं किया गया था एमडीएम संबंधित पंजी विद्यालय में उपलब्ध नहीं था विद्यालय के भंडार गृह में 700 किलो चावल शेष बचा हुआ था जबकि पंजी नहीं रहने के कारण पंजी के अनुसार से चावल ज्ञात नहीं हो सका इस बाबत प्रखंड प्रमुख रेखा कुमारी ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीगा को पत्र भेजकर समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है