अपराध के खबरें

बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए भाजपा की बैठक


भाजपा लहेरियासराय नगर मंडल के शक्ति केन्द्र प्रभारी ,नगर मंडल के पदाधिकारी ,एवं मोर्चा/ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/ संयोजक के साथ एक बैठक अध्यक्ष विकास चौधरी जी के अध्यक्षता मेें, डी0एम0सी0एच0 कैम्पस के पास मेें संध्याकाल  हुई , । मुख्य रूप से जिला महामंत्री आदित्य नारायण मन्ना जी ,दरभंगा नगर विधानसभा विस्तारक रमण जी कि उपस्थिती में, यह बैठक संपन्न हुई ।
विषय भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए, बिहार प्रदेश संगठन द्वारा बतायें गये 21 कार्यो को करना । इसमें ओम प्रकाश सिंह, अनिल सिन्हा ,डा0धर्मशिला गुप्ता ,संगीता साह ,रिन्कु राम ,सतीश साह,डा0 शम्भू सिंह, जय किषुण राउत ,मनोज यादव, अशोक साह,गौतम तनेजा ,मनीष कुमार ऊरफ् मिठू, संतोष पोद्दार , राम टहल साह इत्यादी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live