अभय कुमार, शुभम कुमार, केशव कुमार ठाकुर मिथलाचंल वेब न्यूज टीम -
मिथलाचंल के कई हिस्सों में सड़कों की हालत बहुत नाजुक दिखाई दे रही है। तो चलिए आज हम आपको मिथलाचंल कुछ सड़कों की हालत से रुबरु कराते हैं सीतामढ़ी के पुपरी का तो बुरा हाल ही है, लेकिन पुपरी का सबसे पॉश इलाका रघुनाथ गोप टावर से जिला परिषद् सड़क, पुरानी धर्मशाला, सिंगयाही रोड, मस्जिद रोड की सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है।मिथलाचंल के जिले सीतामढ़ी का कोई भी व्यक्ति चाहे किसी कालोनी का हो या फिर किसी गांव का, अगर वह सुरसंड शहर में आता है, तो सीतामढ़ी से गुजरने वाले एनएच 104बात की जाए सड़क की , तो यहां की सड़कों के हाल बहुत नाजुक हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहां चार पहिया वाहन हो या फिर दो पहिया वाहन सभी को चीटीं की चाल से चलना पड़ता है। यहां तक कि कईं बार तो कईं कारों का बम्पर तक सड़क से टकरा जाता है। काफी समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने कहीं भी सड़क पर चेपियां नहीं लगाई हैं ।वहीं मधुबनी के पंडौल बजार से पंडौल स्टेशन तक के रास्ता दयनीय है पैदल चलना मुश्किल है इसके लिए मिथला स्टुडेंट युनियन के प्रखंड अध्यक्ष रोहित मिश्रा, दानिश खान, मीडिया प्रभारी आलोक झा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है कि रोड के जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए।
मिथलाचंल के कई हिस्सों में सड़कों की हालत बहुत नाजुक दिखाई दे रही है। तो चलिए आज हम आपको मिथलाचंल कुछ सड़कों की हालत से रुबरु कराते हैं सीतामढ़ी के पुपरी का तो बुरा हाल ही है, लेकिन पुपरी का सबसे पॉश इलाका रघुनाथ गोप टावर से जिला परिषद् सड़क, पुरानी धर्मशाला, सिंगयाही रोड, मस्जिद रोड की सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है।मिथलाचंल के जिले सीतामढ़ी का कोई भी व्यक्ति चाहे किसी कालोनी का हो या फिर किसी गांव का, अगर वह सुरसंड शहर में आता है, तो सीतामढ़ी से गुजरने वाले एनएच 104बात की जाए सड़क की , तो यहां की सड़कों के हाल बहुत नाजुक हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहां चार पहिया वाहन हो या फिर दो पहिया वाहन सभी को चीटीं की चाल से चलना पड़ता है। यहां तक कि कईं बार तो कईं कारों का बम्पर तक सड़क से टकरा जाता है। काफी समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने कहीं भी सड़क पर चेपियां नहीं लगाई हैं ।वहीं मधुबनी के पंडौल बजार से पंडौल स्टेशन तक के रास्ता दयनीय है पैदल चलना मुश्किल है इसके लिए मिथला स्टुडेंट युनियन के प्रखंड अध्यक्ष रोहित मिश्रा, दानिश खान, मीडिया प्रभारी आलोक झा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है कि रोड के जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए।