अपराध के खबरें

मेरे मन में बबुरबन पंचयात के विकाश का संकल्प:- मुखिया


केशव कुमार ठाकुर
●गाँव का विकास सदा से ही हमारा प्रथमिकता में रहा है जब मैं मुखिया चुना गया तो मन में इस संकल्प को स्थापित किया कि जब तक पंचयात में समूचे गाँव मुख्य धारा से नहीं जुड़ जाते तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
 ●जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं परिहार प्रखंड के बबुरबन पंचायत अंतर्गत पकरिया गाँव में ब्रह्म स्थान के चार दिवारी निर्माण एवं फर्स निर्माण,कार्य की बबूबरन पंचायत के माननीय मुखिया सह राजद नेता श्री मकेश्वर यादव जी के निजी कोष से निर्माण कराने के लिए निब डाला गया।
●मौके पर उपस्थित छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  आयुष आयु आदित्य, पूर्व पंसस श्री बैद्यनाथ सहनी, वार्ड सदस्य 5 पुत्र श्री अशोक कुमार गुड्डू, रोजगार सेवक श्री रविन्द्र कुमार, गांव के गणमान्य व्यक्ति श्री बिकाउ राय, दसई राय, श्री राजेंद्र भंडारी, नवीन कु यादव, महादलित महिला श्री मति मंटोरिया देवी, रामेश्वर राम, सन्तोष यादव, गणेश कुमार कुशवाहा, अतिपिछड़ा नेता श्री रामश्रेष्ठ ठाकुर, राजमिस्त्री श्री विनोद राय एवम् तमाम ग्राम वासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live