रोहित कुमार सोनू
सुरसंड विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी अमित कुमार चौधरी उर्फ माधव चौधरी द्वारा गरीबी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है श्री अमित चौधरी ने बताया गरीबी, दास की उस स्थिति की तरह ही होती है, जब व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कुछ भी करने में अक्षम होता है। इसके कई चेहरे हैं जो व्यक्ति, स्थान और समय के अनुसार बदलता रहता है।श्री माधव इसे बहुत तरीकों से परिभाषित किया जा सकता है जोकि व्यक्ति महसूस करता या जीता है। निर्धनता एक परिस्थिति है जिसका कोई भी अनुभव नहीं करना चाहेगा हालांकि प्रथा, स्वाभाव, प्राकृतिक आपदा या उचित शिक्षा की कमी की वजह से इसे ढोना पड़ता है। इंसान इसे जीता है, लेकिन आमतौर पर इससे बचना चाहता है।श्री अमित चौधरी ने बताया भोजन के लिये पर्याप्त धन अर्जित करने के लिये, शिक्षा तक पहुँच के लिये, पर्याप्त रहने का स्थान पाने के लिये, जरुरी वस्त्रों के लिये तथा गरीब लोगों के लिये सामाजिक और राजनीतिक हिंसा से सुरक्षा के लिये निर्धनता एक आह्वान है।श्री अमित चौधरी ने एक अभियान के तरह से अगर हर व्यक्ति मूल मुनाफा,तीसरा हिस्सा मजदूर का गरीबी खत्म के लिए जनता मालिक को दिया जाता है तो गरीबी और भ्र्ष्टाचार खत्म करने का सबसे आसान और सही रास्ता।
सुरसंड विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी अमित कुमार चौधरी उर्फ माधव चौधरी द्वारा गरीबी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है श्री अमित चौधरी ने बताया गरीबी, दास की उस स्थिति की तरह ही होती है, जब व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कुछ भी करने में अक्षम होता है। इसके कई चेहरे हैं जो व्यक्ति, स्थान और समय के अनुसार बदलता रहता है।श्री माधव इसे बहुत तरीकों से परिभाषित किया जा सकता है जोकि व्यक्ति महसूस करता या जीता है। निर्धनता एक परिस्थिति है जिसका कोई भी अनुभव नहीं करना चाहेगा हालांकि प्रथा, स्वाभाव, प्राकृतिक आपदा या उचित शिक्षा की कमी की वजह से इसे ढोना पड़ता है। इंसान इसे जीता है, लेकिन आमतौर पर इससे बचना चाहता है।श्री अमित चौधरी ने बताया भोजन के लिये पर्याप्त धन अर्जित करने के लिये, शिक्षा तक पहुँच के लिये, पर्याप्त रहने का स्थान पाने के लिये, जरुरी वस्त्रों के लिये तथा गरीब लोगों के लिये सामाजिक और राजनीतिक हिंसा से सुरक्षा के लिये निर्धनता एक आह्वान है।श्री अमित चौधरी ने एक अभियान के तरह से अगर हर व्यक्ति मूल मुनाफा,तीसरा हिस्सा मजदूर का गरीबी खत्म के लिए जनता मालिक को दिया जाता है तो गरीबी और भ्र्ष्टाचार खत्म करने का सबसे आसान और सही रास्ता।