अपराध के खबरें

बिहार बन्द को लेकर मिथलाचंल में भी जबर्दस्त असर

सुमित कुमार मिश्रा राजू कुमार केशव कुमार ठाकुर  :-
जन अधिकार पार्टी(लोक.) का बिहार बन्द के तहत दरभंगा बन्द भी काफी सफल रहा दरभंगा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नाका 5 का मुख्य मार्ग बंद रहा,युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ चुनमुन यादव जी के नेतृत्व मेंम्यूजियम गुमटी और स्टेशन बन्द रहा,छात्र परिषद द्वारा विश्विद्यालय,ग्रामीण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रकांत सिंह यादव जी के नेतृत्व में NH 57 बन्द किया गया वही बेला मोर पर भी बन्दी का अशर दिखा जिसका नेतृत्व पुटुन विहारी ने किया! वहीं मधुबनी में भी मधुबनी के विभिन्न खुटौना,मधेपुर,लौकहा,हरलाखी,बासौपट्टी,बाबूबरही,अंधराठाढी आदि प्रखंडो में भी नही दिखा जाप के बिहार बंद का कोई असर,सभी दुकानें एवं सड़के रही भी बंद रहा तो सीतामढ़ी में भी सीतामढ़ी समेत सूबे में खूब हंगामा हो रहा है. कहीं सड़क जाम के हालात हैं तो कहीं आगजनी हो रही है. इधर सीतामढ़ी में भी सड़कों पर जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता उतर गए हैं.लेकिन इस बीच जनता को बंद के दौरान बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.तस्वीर सीतामढ़ी के कारगिल चौक की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live