रोहित कुमार सोनू
मिथलाचंल के दरभंगा जिले में मंगलवार को बागमती नदी में नहाने गए तीन बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि नदी के किनारे खेल रहे बच्चे खेलने के बाद बागमती नदी में नहाने गए थे.तीनों बच्चों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पूरा मामला दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो पश्चमी गांव का है. इस गांव से सटे बागमती नदी के किनारे खेलते-खेलते तीन बच्चे सोहेल अंसारी, आमद अंसारी और फूलो खान नदी में स्नान करने के लिए उतरे लेकिन नदी के जलस्तर बढ़े होने के कारण तीनो बच्चे गहरे पानी मे डूबने लगे. जब तक ग्रामीणों पता चला ग्रामीण नदीकी तरफ दौड़े और नदी से दो बच्चों को बाहर निकला लेकिन तब तक दोनों मौत हो चुकी थी.घटना सूचना मिलते ही मब्बी ओपी की पुलिस और सदर सीओ राकेश कुमार भी पहुंचे और तीसरे बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया. घंटों खोजबीन के बाद तीसरे बच्चे का भी शव बरामद कर लिया गया. सभी को दरभंगा के डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी बच्चे एक ही गांव थे जिससे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की जानकारी के बाद नगर विधायक संजय सरावगी भी पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 -4 लाख रुपए दिए जाने की बात कही.
दरभंगा में बागमती नदी में नहाने गए तीन बच्चों के साथ भयानक हादसा, डूबने से हुई मौत
0
July 10, 2018