समस्तीपुर के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की पहली वारदात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH 28 रूपौली गांव के पास हुई, जहां देवघर से मधुबनी वापस लौट रहा तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया.टक्कर इतनी तेज थी कि बोलोरो के परखच्चे उड़ गए. एनएच 28 पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित दो की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज एक निजी क्लीनिक में जारी है. सड़क हादसे का दूसरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाईपास एफसीआई गोदाम के निकट की है, जहां रोसड़ा के तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचल डाला.इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को एफसीआई गोदाम के पास जाम कर दिया गया. एक अन्य हादसे में पटोरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
समस्तीपुर में जबरदस्त टक्कर चार की मौत वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल
0
يوليو 10, 2018