विमल किशोर सिंह
रीगा(सीतामढ़ी)21जुलाई, रीगा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चून्नू सिंह के नेतृत्व में पकड़ी मठवा पंचायत के मठवा दलित टोला मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस जांच शिविर में सीतामढ़ी शहर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार एवं जेनरल फिजिशियन डॉक्टर राहुल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से लगभग दो सौ(200)लोगों के स्वास्थ्य का जांच करके मुफ्त में दवाईयां दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीगा विधानसभा के माननीय विधायक अमित कुमार "टुन्ना"थे।कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह के सहयोग मे मठवा गांव के श्री विश्वनाथ सिंह पूर्व मुखिया, प्रवीण बिहारी, विधायक प्रतिनिधि रितेश रमण, सेवा दल के अध्यक्ष राजीव कुमार"काजू",शत्रुघ्न पासवान, हरिहर पासवान, योगेंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे।
रीगा(सीतामढ़ी)21जुलाई, रीगा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चून्नू सिंह के नेतृत्व में पकड़ी मठवा पंचायत के मठवा दलित टोला मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस जांच शिविर में सीतामढ़ी शहर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार एवं जेनरल फिजिशियन डॉक्टर राहुल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से लगभग दो सौ(200)लोगों के स्वास्थ्य का जांच करके मुफ्त में दवाईयां दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीगा विधानसभा के माननीय विधायक अमित कुमार "टुन्ना"थे।कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह के सहयोग मे मठवा गांव के श्री विश्वनाथ सिंह पूर्व मुखिया, प्रवीण बिहारी, विधायक प्रतिनिधि रितेश रमण, सेवा दल के अध्यक्ष राजीव कुमार"काजू",शत्रुघ्न पासवान, हरिहर पासवान, योगेंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे।