विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी, सहियारा थाना क्षेत्र के सरेह मे घास काटने गई आठवीं कक्षा की छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।जब इंसाफ नही मिला तो पीड़िता न्याय के लिए महिला थाने पहुंची।महिला थाना प्रभारी कुमारी विभा रानी ने मामला दर्ज कर पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई।प्राथमिकी मे सहियारा थाने के सहोरबा निवासी मो.गूड्ड अंसारी व मो.जमशेद अंसारी को आरोपित किया गया है।छात्रा पढा़ई से समय निकालकर मां-बाप का सहयोग करती है।इस क्रम मे वह गांव से सटे सरेह मे मवेशी के लिए घास लाने गई थी।शाम में घर लौटने के दौरान दोनों आरोपितों ने सरेह से ही उसे उठा लिया और बंसबारी मे ले जा कर चाकू का भय दिखा बारी बारी से दुष्कर्म किया।रात भर सरेह मे बंधक बनाए रखा।महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तालाश मे छापेमारी की जा रही है।
विमल किशोर सिंह, रीगा, सीतामढ़ी।
सीतामढ़ी, सहियारा थाना क्षेत्र के सरेह मे घास काटने गई आठवीं कक्षा की छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।जब इंसाफ नही मिला तो पीड़िता न्याय के लिए महिला थाने पहुंची।महिला थाना प्रभारी कुमारी विभा रानी ने मामला दर्ज कर पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई।प्राथमिकी मे सहियारा थाने के सहोरबा निवासी मो.गूड्ड अंसारी व मो.जमशेद अंसारी को आरोपित किया गया है।छात्रा पढा़ई से समय निकालकर मां-बाप का सहयोग करती है।इस क्रम मे वह गांव से सटे सरेह मे मवेशी के लिए घास लाने गई थी।शाम में घर लौटने के दौरान दोनों आरोपितों ने सरेह से ही उसे उठा लिया और बंसबारी मे ले जा कर चाकू का भय दिखा बारी बारी से दुष्कर्म किया।रात भर सरेह मे बंधक बनाए रखा।महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तालाश मे छापेमारी की जा रही है।
विमल किशोर सिंह, रीगा, सीतामढ़ी।