अपराध के खबरें

मिथलाचंल के अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर

विमल किशोर सिंह
रीगा(सीतामढ़ी)रीगा प्रखंड अन्तर्गत कुशुमपुर बखरी गांव में बागमती नदी(अब पुरानी धार बागमती)के किनारे अर्धनारीश्वर महादेव का मंदिर स्थापित है।इस शिवलिंग की स्थापना त्रेता युग में श्रींगी ऋषि के द्वारा की गई थी।बागमती नदी जो अब पुरानी धार बागमती से जल लाकर जलाभिषेक एवं श्रींगार पूजा किया करते थे।लोगों का मानना है कि यहां पर देर रात को देवी-देवताओं के द्वारा भी पूजा अर्चना की जाती है।आज भी लोग रात को देवी देवता के पूजा के खुशबू का अनुभव करते हैं।लोगों का ऐसा भी मानना है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरा हो जाता है।यहां पर महादेव शिव और शक्ति दोनों स्वरूप में विराजमान हैं इसलिए इन्हें अर्धनारीश्वर कहा जाता है।यहां श्रावण मास में आस्था का सैलाब उमड़ता है, परन्तु इस पौराणिक मंदिर का सुधी लेने वाला कोई नहीं।एक बार सन् 1987ई०मे रीगा चीनी मिल के मालिक ओम प्रकाश धानुका के द्वारा जिर्णोद्धार का कार्य कराया गया था।मुख्य पथ से मंदिर जाने वाले रास्ते की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो गया है, जिस पर लोगों का पैदल भी चलना मुश्किल है।लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है।
ग्रामीण श्री सच्चिदानंद झा, अरुण कुमार झा ,विनय महतो, अजय कुमार, राम प्रमोद दास आदि लोगों ने बताया कि इतना पुराना शिव मंदिर होते हुए भी उपेक्षित पड़ा हुआ है।


إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live