दरभंगा के राधेश्याम कुमार मिश्रा बी पी एस सी मेें 10 वां रैंक लाकर शहर का नाम रौशन कर दिया है ।राधेश्याम कुमार मिश्रा ,पुत्र सुनिता मिश्रा एवं आशानन्द मिश्रा आवास रामानंद पथ ,न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय निवासी को एस डी एम / डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित किया गया है ।अभी डी आर ठी ओ देहरादून मेें साइंटिस्ट के पद पर पदस्थापित है । इनका चयन पहला प्रयास मेें ही हुआ है । इनके सफलता मेें परिवार वाद माता - पिता का विशेष योगदान रहा है । बधाई देने वाले लोगों मेें बड़े भाई घनश्याम कुमार मिश्रा ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं राकेश कुमार झा ,कार्य समिति सदस्य सुन्दर लाल चौधरी ,डा0 के0 के0 मिश्रा ,डा0 आर0 के0 झा , डा0 मणि शंकर , डा0 पंकज मोहन श्रीवास्तव, सिंह, डी0सी0डी0ए0 के सचिव महाराज जी , दीपक कुमार,ओम प्रकाश यादव ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी मोहन झा ,जिला अध्यक्ष हरि सहनी ,महामंत्री आदित्य नारायण मन्ना , मनोज कुमार, आदि प्रमुख रूप से हैं ।
बी पी एस सी मेें 10 वां रैंक लाकर दरभंगा का नाम किया रौशन
0
August 20, 2018
दरभंगा के राधेश्याम कुमार मिश्रा बी पी एस सी मेें 10 वां रैंक लाकर शहर का नाम रौशन कर दिया है ।राधेश्याम कुमार मिश्रा ,पुत्र सुनिता मिश्रा एवं आशानन्द मिश्रा आवास रामानंद पथ ,न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय निवासी को एस डी एम / डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित किया गया है ।अभी डी आर ठी ओ देहरादून मेें साइंटिस्ट के पद पर पदस्थापित है । इनका चयन पहला प्रयास मेें ही हुआ है । इनके सफलता मेें परिवार वाद माता - पिता का विशेष योगदान रहा है । बधाई देने वाले लोगों मेें बड़े भाई घनश्याम कुमार मिश्रा ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं राकेश कुमार झा ,कार्य समिति सदस्य सुन्दर लाल चौधरी ,डा0 के0 के0 मिश्रा ,डा0 आर0 के0 झा , डा0 मणि शंकर , डा0 पंकज मोहन श्रीवास्तव, सिंह, डी0सी0डी0ए0 के सचिव महाराज जी , दीपक कुमार,ओम प्रकाश यादव ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी मोहन झा ,जिला अध्यक्ष हरि सहनी ,महामंत्री आदित्य नारायण मन्ना , मनोज कुमार, आदि प्रमुख रूप से हैं ।