विमल किशोर सिंह
रीगा(सीतामढ़ी)प्रखंड क्षेत्र स्थित किशन गैस एजेंसी के कुछ वेंडरो के द्वारा उपभोक्ताओं सेनिर्धारित दर से 34रुपये प्रति सिलेंडर अवैध वसूली की जाती है, माँगने पर किसी उपभोक्ता को अधिक राशि की रशीद नही दी जाती है।मामले को लेकर गणेशपुर बभनगामा निवासी राज शेखर कुमार ने एस डी ओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में कहा गया है कि प्रति सिलेंडर निर्धारित 886कि जगह 920 रूपये ली जाती है।सूत्रों की माने तो किशन इण्डेन गैस एजेंसी से प्रतिदिन करीब 400सिलेंडर की बिक्री होती है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कर्मी की मनमानी है या फिर ऎसे कर्मियों को प्रबंधन का सह।हालांकि यह जांच का विषय है।जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगा, पर आवेदक की माने तो प्रतिदिन उपभोक्ताओं से उक्त ऐजेंसी कर्मियों द्वारा अवैध वसूली बदस्तूर जारी है।आवेदक श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर जद यू श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजित कुमार ने एस डी ओ से शिकायत की थी।तब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास रंजन की जांच में मामला सत्य पाया गया था ।उसके बाद एम ओ श्री रंजन ने कार्रवाई के लिए एस डी ओ सदर को रिपोर्ट किया था, पर अब तक कोई कार्रवाई नही हो सकी है।इसी का नतीजा है कि अब भी अवैध वसूली जारी है।किशन इण्डेन गैस एजेंसी के प्रबंधक हरेन्द्र सिंह ने कहा कि कर्मी द्वारा 920 रुपये वसूल की जाती है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।