अपराध के खबरें

रीगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने सीएम नीतीश से माँगा इस्तीफा

विमल किशोर सिंह

बीते दिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना में मुज़फ़्फ़रपुर बालिका कांड के विरूद्ध प्रदर्शन किया था जिसके दौरान रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना का सर फट गया था विघायक ने संवाददाताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जान बूझकर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिसके कारण हमारी सर फुटी उन्होने बताया कि एनडीए सरकार कानून व्यवस्था को बनाये रखने मे हर मोर्चे पर फेल हो चूकी है 29बच्चियो के साथ रेप होता है और बिहार सरकार के मंत्री के पति पर आरोप लगता है परंतु मंत्री से इस्तीफा तक नहीं लिया गया ये कहा का न्याय है हमलोग उन बच्चियो के न्याय के लिए आवाज उठा रहे थे और तबतक उठाते रहेंगे जबतक न्याय नही हो जाता उनका बनाया हुआ हर कानून फेल है शराबबंदी सिर्फ ढोंग है हर दिन शराब की होम डिलीवरी चल रही है
विघा़यक ने कहा कि हमारी नहीं दबेगी आवाज़ दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई जबतक नही होती हमारा जारी रहेगा संघर्ष हत्या बलात्कार आए दिन हो रहा है हत्या बलात्कार बिहार के लिए आम बात हो गया है कौन से जीरो टालरेंस की बात करते हैं  नीतीश  कुमार सिर्फ ज़ीरो टॉलरेंस का नाटक करते हैं बिहार सरकार का कानून फेल हो गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live