प्रिन्स कुमार
बेल्डिंग के दौरान करंट लगने से युवक की मौत पताही प्रखंड क्षेत्र के परसौनी कपुर चौक पर गुरुवार को करीब एक बजे बिल्डिंग की दुकान में एक युवक को बिजली की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई।लोगों ने शव को पताही शेखपुरवा मार्ग पर रखकर घंटों यातायात बाधित कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्थि परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है।थाना अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामपुर मनोरथ गाँव निवासी लखन महतो के पुत्र विरजु महतो 18 वर्षीय जो परसौनी कपूर चौक पर अपने दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था।जहां करंट लगने से मौत हो गई है।
मोतिहारी के पताही में बिजली की करंत लगने से से युवक की मौत
0
أغسطس 10, 2018