प्रिन्स कुमार
सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी दक्षिणी मंसिंघा के भेड़ियारी गाँव में महावीरी झंडा मेला में बैलून सिलिंडर फटने से दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
बिस्फोट इतना भयानक था कि मेले में अफरा तफरी मच गयी, सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी लाया गया जिस में चार गभीर रूप से झुलसे लोगो को नाजुक स्थिति देखते हुए मोतिहारी बेहतर इलाज़ के रेफर कर दिया गया।
घायलों में मुसवा के अनिल महतो उम्र 25 वर्ष, बेलवतिया के सूरज सहनी उम्र 10 वर्ष, मुसवा की नेहा कुमारी 7 वर्ष, मुसवा के मंजीत महतो 25 वर्ष, मुसवा की मीणा कुमारी उम्र 6 वर्ष, मनीषा कुमारी 5 वर्ष, मुसवा की नीकु कुमार 7 सात वर्ष, लक्ष्मीपुर माधमलती के परशुराम सहनी उम्र 40 वर्ष, मुसवा के नीकु कुमार उम्र 7 वर्ष, भवानीपुर के शेम्पू सहनी उम्र 32, बेलवतिया के जग सहनी उम्र 32, मुसवा के जगरनाथ सहनी उम्र 32 वर्ष, तेलाहिया पप्पू कुमार 18 वर्ष बताया जाता है। सभी घायलों को बेहतर इलाज़ हेतु मोतिहारी भेजा जा चुका है। वही ग्रामीणों के कथन अनुसार मेले में काफी संख्या में लोग पहुचे थे, जिस समय सिलिंडर फटी सिलिंडर के आस पास काफी की संख्या में लोग उपस्थित थे, जैसे ही।सिलिंडर फटी लोगो में अफरा तफरी मच गयी, वही बताया जाता है कि बैलून भरे जाने वाला पदार्थ सिलिंडर में करवाईट नामक केमिकल डाल कर गैस बनाकर बैलून डाला गया था, जो काफी धमाके के साथ फटा, जिसके आसपड़ोस के सभी गाँव धमाके के गूँज के साथ दहल गए।
वही बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने घायल मरीजो से खबर ली, और बेहतर इलाज़ के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा प्रभारी बात की ताकि बेहतर इलाज़ हो सके।