प्रिन्स कुमार
पताही पूर्वी चम्पारन-पताही प्रखंड प्रमुख के लिए हुआ चुनाव आज पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ इसके पहले अमीर बैठा पताही के प्रखंड प्रमुख थे लेकिन विश्वास मत हार जाने के बाद उनकी कुर्सी चली गई थी नए प्रमुख के चुनाव के लिए पहले नेपाल में पार्टी हुई थी जिसके बाद बालदेव पासवान समेत कई पंचायत समिति के सदस्य एवं उनके पुत्र पार्टी में शामिल हुए थे इसी का वीडियो वायरल हुआ था इसी के आधार पर चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की गई थी लेकिन चुनाव अधिकारी ने यह मांग नहीं मानी पताही प्रखंड में कुल 21 पंचायत समिति सदस्य हैं एक सदस्य के निधन के कारण अभी कुल सदस्यों की संख्या 20 ही है पूर्व प्रखंड प्रमुख अमीर बैठाने फिर उम्मीदवार बनने का दावा पेश किया जिसे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया उन्होंने कहा की अविश्वास प्रस्ताव हारने की वजह से वह फिर उम्मीदवार नहीं बन सकते इसके बाद अमीर बैठा समेत फूल 9 सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया इस वजह से बलदेव पासवान को 11 सदस्यों का समर्थन मिला और वह निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुन लिए गए।
पताही पूर्वी चम्पारन-पताही प्रखंड प्रमुख के लिए हुआ चुनाव आज पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ इसके पहले अमीर बैठा पताही के प्रखंड प्रमुख थे लेकिन विश्वास मत हार जाने के बाद उनकी कुर्सी चली गई थी नए प्रमुख के चुनाव के लिए पहले नेपाल में पार्टी हुई थी जिसके बाद बालदेव पासवान समेत कई पंचायत समिति के सदस्य एवं उनके पुत्र पार्टी में शामिल हुए थे इसी का वीडियो वायरल हुआ था इसी के आधार पर चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की गई थी लेकिन चुनाव अधिकारी ने यह मांग नहीं मानी पताही प्रखंड में कुल 21 पंचायत समिति सदस्य हैं एक सदस्य के निधन के कारण अभी कुल सदस्यों की संख्या 20 ही है पूर्व प्रखंड प्रमुख अमीर बैठाने फिर उम्मीदवार बनने का दावा पेश किया जिसे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया उन्होंने कहा की अविश्वास प्रस्ताव हारने की वजह से वह फिर उम्मीदवार नहीं बन सकते इसके बाद अमीर बैठा समेत फूल 9 सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया इस वजह से बलदेव पासवान को 11 सदस्यों का समर्थन मिला और वह निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुन लिए गए।