दरभंगा में 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर भाजपा की तरफ से पूर्व सैनिकों को तिरंगा का प्रतीक एवं पाग और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किए गए 4 सालों में कार्य का दुपट्टा पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया । जिसमें पूर्व सैनिक कर्नल श्री चंद्रशेखर सिंह जी ,श्री प्रमोद झा जी ,श्री मोहन रजक जी , श्री गोपाल झा जी ,श्री रामाश्रय ठाकुर जी ,श्री इंद्रमोहन झा जी , नायक कुमुद रंजन झा जी, सूबेदार गोपाल रजक जी , सूबेदार जितेंद्र कुमार जी ,मेजर कन्हैया कुमार झा जी ,सूबेदार मोहन झाला जी , सूबेदार रंजीत कुमार सिंह जी अपना बहुमूल्य समय हमें देकर आर्शीवाद दिए ।तथा माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के 4 सालो के काम के आधार पर इनलोगों ने कहा कि फिर कभी ऐसा देश सेवा करने वाला प्रधान मंत्री विरले ही आयेंगे । यह कार्यक्रम भाजपा के जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मुन्ना जी के नेतृत्व में किया गया । उक्त अवसर पर आदित्य नारायण मन्ना जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देश कि सेवा करने वाले पूर्व सैनिक के कारण हीं हम आज सुरक्षित हैं, इसलिए इनका सम्मान समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों को करना चाहिए ।इनका सम्मान करना ,देश सेवा का हीं अंग है । वहीं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस को अपने सम्बोधन मेें कहा कि हमारे देश के पूर्व सैनिक अपना घर -परिवार, गांव, जिला ,राज्य ,पर्व- त्योहार छोड़कर देश कि रक्षा मेें लगे रहे हैं, इसलिए स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों का सम्मान आवश्यक है ।उसी कड़ी मेें हम सभी भाजपा दरभंगा के सिपाही पूर्व सैनिकों का सम्मान कर रहें हैं ।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा जी,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला कार्य समीति सदस्य सुन्दर लाल चौधरी जी ,नगर मंडल लहेरियासराय अध्यक्ष विकास कुमार चौधरी जी, राजेश राजू सिंह ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह , रीकूं राम जी, रंजीत चौधरी जी, इंजीनियर देव सिंह ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं दर्जनों पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।