प्रिन्स कुमार
पूर्वी चम्पारण सिकरहना - पचपकडी ओपी अंतर्गत मुडली गाँव के जामे मस्जिद में से 5300 रु चोरी करते हुवे एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ' बता दे की मुडली निवासी एजाज अलाम पिता तुफैल जो मुडली जामे मस्जिद में अपना कुर्ता टांग कर सोया था तभी दिवेश नामक लड़का जो कि कुर्ता पजामा टोपी पहने एक मुस्लिम के भेस में मस्जिद के अंदर घुस कर हाथ साफ कर भागने ही वाला था कि लोगों ने देख लिया मगर दिवेश ने पैसे को अपने साथी को दे दिया उसका दूसरा साथी पैसा लेकर भागने में सफल रहा लेकिन दिवेश को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया उक्त पकड़ा गये चोर के पास एक कागज भी मिला है जिस पर लिखा हुआ है ये अंसारी बेरादर है इसके पिता को फलिश है इस लिये इसके चंदे से मदद कीजिये पकड़ा गया चोर अपना नाम दिवेश पिता राजेश सीतामढ़ी बता रहा है
पूर्वी चम्पारण सिकरहना - पचपकडी ओपी अंतर्गत मुडली गाँव के जामे मस्जिद में से 5300 रु चोरी करते हुवे एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ' बता दे की मुडली निवासी एजाज अलाम पिता तुफैल जो मुडली जामे मस्जिद में अपना कुर्ता टांग कर सोया था तभी दिवेश नामक लड़का जो कि कुर्ता पजामा टोपी पहने एक मुस्लिम के भेस में मस्जिद के अंदर घुस कर हाथ साफ कर भागने ही वाला था कि लोगों ने देख लिया मगर दिवेश ने पैसे को अपने साथी को दे दिया उसका दूसरा साथी पैसा लेकर भागने में सफल रहा लेकिन दिवेश को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया उक्त पकड़ा गये चोर के पास एक कागज भी मिला है जिस पर लिखा हुआ है ये अंसारी बेरादर है इसके पिता को फलिश है इस लिये इसके चंदे से मदद कीजिये पकड़ा गया चोर अपना नाम दिवेश पिता राजेश सीतामढ़ी बता रहा है