प्रिंस कुमार
पताही प्रखंड कार्यालय परिसर में बन महोत्सव सह सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ बुधवार को पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी एवं प्रखंड के मेंटल पदाधिकारी रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फलदार पौधा लगा कर महोत्सव का शुरुआत किया। मौके पर एसडीओ मेधावी ने संबोधित करते हुये कहा कि मनरेगा से पंचायतो में पौधा लगाया जा रहा है ।पौधा रोपण से मनरेगा से मजदूरों को रोजगार मिल पायेगा ।उंन्होने मनरेगा पीओ को निर्देश दिया कि पौधा अच्छी क्वालिटी का लगाया जाय ।एवं पौधा को बचाने पर मजदूर को तैनात किया जाय । उंन्होने कहा कि इस योजना से लगे पौधे से पर्यावरण को फायदा होगा। वही मेंटल पदाधिकारी सिह ने उपस्थित लोगों को पौधा लगाने के बारे में बिस्तार से बताया।पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर ने मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण योजना के बारे में बिस्तार से चर्चा किया। मौके पर मेंटल पदाधिकारी रणवीर सिंह , बीडीओ सूरज कुमार सिंह , सिओ रोहित कुमार , थाना पताही नरेंद्र कुमार मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रसांत मोहन ठाकुर , मुखिया कृष्ण मोहन ठाकुर , पूर्व प्रचार्य वशिष्ठ नरायन सिह , मोदनरायन कुमार , लालबाबु सिह , सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
पताही प्रखंड कार्यालय परिसर में बन महोत्सव सह सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ बुधवार को पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी एवं प्रखंड के मेंटल पदाधिकारी रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फलदार पौधा लगा कर महोत्सव का शुरुआत किया। मौके पर एसडीओ मेधावी ने संबोधित करते हुये कहा कि मनरेगा से पंचायतो में पौधा लगाया जा रहा है ।पौधा रोपण से मनरेगा से मजदूरों को रोजगार मिल पायेगा ।उंन्होने मनरेगा पीओ को निर्देश दिया कि पौधा अच्छी क्वालिटी का लगाया जाय ।एवं पौधा को बचाने पर मजदूर को तैनात किया जाय । उंन्होने कहा कि इस योजना से लगे पौधे से पर्यावरण को फायदा होगा। वही मेंटल पदाधिकारी सिह ने उपस्थित लोगों को पौधा लगाने के बारे में बिस्तार से बताया।पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर ने मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण योजना के बारे में बिस्तार से चर्चा किया। मौके पर मेंटल पदाधिकारी रणवीर सिंह , बीडीओ सूरज कुमार सिंह , सिओ रोहित कुमार , थाना पताही नरेंद्र कुमार मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रसांत मोहन ठाकुर , मुखिया कृष्ण मोहन ठाकुर , पूर्व प्रचार्य वशिष्ठ नरायन सिह , मोदनरायन कुमार , लालबाबु सिह , सहित दर्जनों लोग शामिल थे।