विमल किशोर सिंह
रीगा(सीतमढ़ी)रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी मठबा पंचायत अंतर्गत सांखी गांव के वार्ड नं 3मे सोमवार की रात्री करीब एक बजे ईशाक मियां के फूस के घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।गृह स्वामी ईशाक मियां काश्मीर मे मजदूरी का काम करता है।आग की लपटें एवं शोर सुनकर पहूंचे ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस दौरान घर में चार बकरी, एक भैंस, बर्तन, अनाज, कपड़ा, बिछावन एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।रीगा विधायक अमित कुमार"टुन्ना"ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को एक हजार रुपया एवं पच्चीस किलो चावल दिए।वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चून्नू सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार को तिरपाल ,चूरा एवं चना दिया गया।घटना की जानकारी अंचलाधिकारी राम उरांव को दे दी गई है।
रीगा(सीतमढ़ी)रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी मठबा पंचायत अंतर्गत सांखी गांव के वार्ड नं 3मे सोमवार की रात्री करीब एक बजे ईशाक मियां के फूस के घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।गृह स्वामी ईशाक मियां काश्मीर मे मजदूरी का काम करता है।आग की लपटें एवं शोर सुनकर पहूंचे ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस दौरान घर में चार बकरी, एक भैंस, बर्तन, अनाज, कपड़ा, बिछावन एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।रीगा विधायक अमित कुमार"टुन्ना"ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को एक हजार रुपया एवं पच्चीस किलो चावल दिए।वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चून्नू सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार को तिरपाल ,चूरा एवं चना दिया गया।घटना की जानकारी अंचलाधिकारी राम उरांव को दे दी गई है।