विमल किशोर सिंह
डुमरा(सीतामढ़ी )डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा में एक आलू व्यवसायी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है, घटना करीब 6 बजे सुबह की है।घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है।हत्या के बाद ग्रामीण पूरे गुस्से में है और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77पर शव रखकर आवाजाही बन्द कर दिया है ।सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।पुलिस के लिए चुनौती होगी कि वह कानून व्यवस्था में विश्वास किस प्रकार लोगों के बीच स्थापित कर सकती है।आलू व्यवसायी राजू तिवारी प्रेम नगर सुभई गांव का रहनेवाला है।लगमा चौक पर उनका आलू का कारोबार है।मौके पर लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने सुबह करीब 6बजे उनको गोली मारकर पिस्टल लहराते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले।
डुमरा(सीतामढ़ी )डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा में एक आलू व्यवसायी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है, घटना करीब 6 बजे सुबह की है।घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है।हत्या के बाद ग्रामीण पूरे गुस्से में है और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77पर शव रखकर आवाजाही बन्द कर दिया है ।सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।पुलिस के लिए चुनौती होगी कि वह कानून व्यवस्था में विश्वास किस प्रकार लोगों के बीच स्थापित कर सकती है।आलू व्यवसायी राजू तिवारी प्रेम नगर सुभई गांव का रहनेवाला है।लगमा चौक पर उनका आलू का कारोबार है।मौके पर लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने सुबह करीब 6बजे उनको गोली मारकर पिस्टल लहराते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले।