अपराध के खबरें

मोतिहारी के पताही में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे पिकअप वैन पर लदे खदान जप्त

 प्रिन्स कुमार
पताही पुलिस ने थाना गेट के सामने से कालाबाजारी के लिए ले जा रहें पिकअप वैन पर लदे खदान जप्त किया है। साथ ही पिकअप वाहन चालक को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए पिकअप चालक मधुबन थाना क्षेत्र के  सीताराम यादव है। उक्त करवाई पुलिस ने पकड़ीदयाल एसडीओ श्री मेधावी के द्वारा सूचना मिलने पर की है। जप्त खदान में चावल एवं गेहूं की बोरी शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त जप्त वाहन बखरी से शेखपुरबा बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना गेट के सामने जप्त कर लिया। जप्त वाहन एवं खदान का पुलिस गहन जांच कर रही है। साथ ही वाहन चालक से खदान के मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश उक्त वाहन एवं खदान को जप्त किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांचोपरांत खदान मालिक वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live