मिथिलांचल के मधुबनी जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों ने मामले की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित सोइली पुल का है. यहां तेज रफ्तार ट्रक पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान झोली सहनी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक झोली सहनी सोइली पुल के पास सड़क किनारे एक युवक साइकिल से जा रहा था. उसी दौरान आलू से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी चपेट में आने से झोली सहनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मधुबनी: तेज रफ्तार ट्रक पलटा, युवक की मौके पर मौत
0
September 21, 2018