अपराध के खबरें

पटना से समस्तीपुर जा रही तेज रफ्तार बस ऐसे गिरी खाई में

पटना पुलिस ने बस दुर्घटना का हैरतअंगेज सीसीटीव फुटेज जारी किया है. इसमें साफ दिखाई देता है कि पटना से समस्तीपुर जा रही बस तेज गति से आगे बढ़ रही है लेकिन अचानक बाईं ओर मुड़ती है और फिर ड्राइवर संभाल नहीं पाता है. बस बैरिकेडिंग से पहले ही नीचे खाई में गिर जाती है. इस घटना में चार यात्री मारे गए हैं.पटना के धनुकी मोड़ के पास रोसड़ा जा रही बस के 50 फीट गहरी खाई में गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने जो वीडियो जारी किया है उसमें साफ दिखाई देता है कि गंगा पुल से पहले तेज रफ्तार आ रही बस अचानक बाईं और मुड़ती है और एक बैरिकेडिंग से टकराते हुए नीचे गिर जाती है. वीडियो में तीन-चार पैदल यात्री भी दिखाई देते हैं. इनमें से एक बेहद फुर्ती से बस से दूरी बनाता है लेकिन बाकी चपेट में आ जाते हैं.

पुल से एप्रोच रोड काफी ऊंचा बना हुआ है जिसके नीचे लगभग 50 फुट गहरी खाई है. जैसे ही बस धनुकी मोड़ पर पहुंची चालक ने संतुलन खो दिया और यह नीचे गिर गई नीचे गिरते ही वहां हाईं टेंशन वायर को सपोर्ट देने वाले पोल से टकराई और पलट गई.कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ये दावा किया था कि पुल से पहले पुलिस वाले बसचालकों से पैसा वसूलते हैं. उसी से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि नहीं होती है.

इस भीषण हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 22 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही पटना के एसएसपी मनु महाराज दल बल के साथ वहां पहुंचे. हालांकि स्थानीय लोगों ने सराहनीय काम करते हुए जल्दी से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची. घायलों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों का कहना है कि पुल से पहले पुलिस वाले अवैध उगाही करते हैं जिसके चक्कर में ये घटना हुई है.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live