मिथिलांचल के समस्तीपुर अंदौड़ गांव में एक घर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने एक महिला और एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या अवैध संबंध की वजह से हुई है लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। घटना देर रात की है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।बुधवार की देर रात जब पूरा गांव चैन की नींद में सो रहा था उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर दो लोगों को गोलियों से भून डाला। मृतक का नाम गुड्डू राय और मृतका का नाम रेखा देवी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर बस्ती गांव का रहने वाला गुड्डू राय रेखा देवी के घर उसके बुलाने पर गया हुआ था और रात में उसी के पास सोया था कि इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। जहां मृतका रेखा देवी की मां ने गुड्डू और रेखा को पति-पत्नी बताया है, वहीं गुड्डू के पिता ने इस रिश्ते को खारिज किया है।
गुड्डू के पिता के मुताबिक वह अपने घर कल्याणपुर बस्ती से रात में लगभग 10 बजे खाना खाने के बाद टहलने की बात कह कर निकला था लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो लोगों ने खोजबीन की लेकिन गुड्डू का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लोगों को जानकारी हुई कि गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पटोरी डीएसपी और मोहिउद्दीन नगर पुलिस पहुंची। लोगों का कहना है कि गुड्डू की शादी पहले ही हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन, इसके बाद भी मृतक महिला रेखा देवी के साथ उसका अवैध संबंध था। हालांकि गुड्डू के पिता इस संबंध से इंकार कर रहे हैं और इस मामले में पुलिस भी अभी कुछ खुलकर नहीं बता रही है।