शहर के बासुश्री चौक के समीप एक अधेड़ व्यक्ति से बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर खाता से 27 हजार रुपए उड़ा लिये। पीड़ित व्यक्ति मेजरगंज थाना क्षेत्र के सोनौल गांव निवासी राम निहोर राय द्वारा नगर थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि शहर में सामना खरीदने आया था जहां से एटीएम से 15 हजार रूपए निकालने के बाद पीछे लाइन में खड़े एक युवक ने एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में मदद करने की बात कहकर एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके जाने के बाद खाते से रुपए निकाल लिया।